फोन कॉल स्कैम चरम पर हैं. इनसे बचने के लिए ये टिप्स फॉलो करें



कॉलर को किसी भी तरीके से वेरिफाई करें



आप चाहें तो उससे कोई सवाल पूछ सकते हैं जिससे सच-झूठ का पता लग जाएं



किसी भी अननोन लिंक या मेल का जवाब न दें



कॉलर कुछ भी कहें उसे बैंक डिटेल्स आदि शेयर न करें



फैमिली में एक कोड वर्ड जरूर रखें ताकि जरूरत के वक्त इससे सच और झूठ का पता लग सके



कॉल आते ही अगर इसमें Spam लिखा आता है तो इसे पिक-अप न करें



फर्जी या गलत तरह की कॉल को रिपोर्ट जरूर करें



साइबर क्राइम से जुड़ी कॉल्स को 155260 पर रिपोर्ट करवाएं