विंडो लैपटॉप की बैटरी लाइफ को एक्सटेंड करने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स और पॉवर हगरी ऐप्स को बंद करना होगा



बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
इसके लिए टास्कबार में राइट क्लिक कर टास्कबार मैनेजर में जाएं और फिर ऐप को सेल्क्ट कर एन्ड टास्क पर क्लिक करें


स्टार्टअप एप्लिकेशंस को भी बंद करें. ये काम भी टास्कबार मैनेजर में जाकर होगा



डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एकदम कम रखें जितने में आपका काम बन जाएं. ज्यादा ब्राइटनेस यानि बैटरी की उतनी ज्यादा खपत



काम न हो तो WiFi, ब्लूटूथ आदि वायरलेस कनेक्शंस को भी बंद कर दें



पुराने ड्राइवर्स भी ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं इसलिए डिवाइस को हमेशा अपडेटेड रखें



बैटरी कम खर्च हो इसके लिए बैटरी सेवर ऑप्शन को ऑन रखें



इन तरीकों को अपनाकर आप लैपटॉप की बैटरी को जल्द खर्च होने से बचा सकते हैं



ध्यान रखें, लैपटॉप को हमेशा उसके ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें, इससे भी बैटरी पर फर्क पड़ता है