दूध को घर में फाड़कर आसानी से पनीर बनाया जा सकता है

इस फटे दूध से निकले छैने से मिठाई बना सकते हैं

दूध को फाड़ने का सबसे आसान तरीका है नींबू

इसके अलावा भी कई चीजों से दूध फाड़ सकते हैं

दूध फाड़ने के लिए आप सिरके का प्रयोग कर सकते हैं

आप साइट्रिक एसिड डालकर भी दूध फाड़ सकते हैं

साइट्रिक एसिड को आम भाषा में टाटरी भी कहा जाता है

दूध को फिटकरी डालकर भी फाड़ा जा सकता है

संतरे के रस से भी दूध फट जाता है

घर में दही हो तो इससे भी दूध फाड़ सकते हैं