अगर आप चलती ट्रेन में अपना वेटिंग टिकट कन्फर्म करना चाहते हैं

तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर खाली सीट को चेक कर सकते हैं

वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट टैब मिलेगा

इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखेगा

अगर आप इस चार्ट और रिक्ति आइकन पर क्लिक करेंगे

तो आरक्षण चार्ट और यात्रा डिटेल्स टैब खुल जाएगा

यहां आपको ट्रेन नंबर,स्टेशन और तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा

यह जानकारी भरने के बाद क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी दिखाई देगी

यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि किस कोच में कौन सी सीटें खाली हैं

साथ में आप टीटीई से भी मदद ले सकते हैं.