अंडा Veg है Non-veg? जानिए सच

कुछ लोग अंडे को वेज मानते हैं तो कुछ इसे नॉनवेज में काउंट करते हैं.

अंडा नॉनवेज की श्रेणी में नहीं आता, क्योंकि इसमें जीवन नहीं होता.

अंडा चिकन से आता है, पर इसे पाने के लिए चिकन को मारा नहीं जाता.

अंडे के दो हिस्से होते हैं सफेद भाग और पीला भाग या योक.

एग व्हाइट में प्रोटीन होता है और एनिमल सेल्स नहीं होते. इसलिए इसे नॉनवेज नहीं कहा जा सकता.

अंडे का पीला भाग या योक फैट, कोलेस्ट्रोल और प्रोटीन का सस्पेंशन होता है.

लेकिन इसमें से गामेट सेल्स को हटाया नहीं जा सकता इसलिए इसे नॉन-वेज में गिन सकते हैं.

दूध भी जानवरों से मिलता है, इसलिए दूध वेज है तो अंडा भी वेज है.

बाजार में उपलब्ध ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज होते हैं, इसलिए उनमें चिकन नहीं पाया जाता.