सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस पवित्र महीने में खान-पान के कुछ नियम भी बताए गए है. इसके साथ ही



सावन के महीने में पूजा-पाठ के साथ-साथ कई नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है



इस महीने में खानपान को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होती है



सावन के महीने में मांसाहार भोजन का पूरी तरह से त्याग करना चाहिए



सावन के महीने में ज्यादा तली-भुनी चीजों से भी परहेज करना चाहिए



प्याज-लहसुन का भी सेवन नहीं करना चाहिए



सावन महीने में बैंगन भी नहीं खाना चाहिए



पत्तेदार हरी सब्जियां जैसे पालक, साग, मूली जैसी सब्जियों को भी नहीं खाना चाहिए



इस महीने में दूध पीने से पेट की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है



दही खाने से सर्दी जुकाम और गले से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.