करेला स्वाद में कड़वा होता है

कड़वा होने के कारण कई लोग करेले की सब्जी को नापसंद करते हैं

ऐसे में आप करेले के चिप्स बना सकते हैं

आइए जानते हैं क्या है रेसीपी

सबसे पहले करेले को काटकर बीज निकालें और करेले को गोल गोल काट लें

करेले में नमक और नींबू डालकर 10 मिनट तक रखने के बाद करेले को वॉश करें

करेले को सुखाने के बाद इनमें सभी मसाले एड करें

करेले में आप नमक, मिर्च, गर्म मसाला, भुना जीरा जैसे मसाले एड करें

कढ़ाई में तेल गर्म करें और करेले के पीस को डीप फ्राई करें

आपके करेले के चिप्स तैयार हैं.