ऐसे बनाएं चिकन सलाद, प्रोटीन से होगा भरपूर आधे घंटे में ऐसे बनाएं हेल्दी और मजेदार चिकन सलाद नमक के पानी में चिकन ब्रेसेट को 15 मिनट के लिए उबालें ड्रेसिंग के लिए बड़े बोल में मेयोनीज, प्लम प्रिजर्व और नींबू का रस मिलाएं ड्रेसिंग में कटी हुई सेलरी, शिमला मिर्च, जैतून, लाल प्याज और सेब डालें ड्रेसिंग में मिठास और खटास का सही बैलेंस होना चाहिए उबलें हुए चिकन ब्रेसेट को छोटे टुकड़ों में काटें चिकन ब्रेसेट के टुकड़ों को ड्रेसिंग और सलाद में मिलाएं आखिर में कटी हुई लेटिस के साथ सर्व करें प्रोटीन से भरपूर चिकन सलाद खाने के लिए तैयार है