बेंगलुरु में फेमस हैं खाने की ये चीजें, एक बार जरूर खाएं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

आइए, हम आपको बेंगलुरु के उन फेमस खाने के बारे में बताते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड में इडली,वड़ा,और डोसा शामिल हैं,जो यहां के लोग बड़े चाव से खाते हैं

Image Source: pixabay

मैंगलोर बन्स केले से बनी मीठी और फूली हुई पुरी है, जो नारियल की चटनी के साथ खाई जाती है

Image Source: pexels

दाल ओब्बट्टू जिसे बब्बटलू या पूरन पोली भी कहते हैं जो तूर दाल,गुड़,इलायची पाउडर,आटा और रवा से बनता है

Image Source: ABP LIVE AI

फिल्टर कॉफी के साथ कुरकुरी भाजी बेंगलुरु का खास स्वाद है ये तली हुई भाजी सड़कों के स्टॉल पर मिलती हैं और बहुत लोकप्रिय हैं

Image Source: pexels

उत्पम बेंगलुरु का एक प्रसिद्ध फूड है,जो प्याज,चावल के आटे और टमाटर से बनता है इसे नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

कम दाम में क्रंची रोल और फ्रेश ग्रिल कबाब बेंगलुरु का एक और लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है,जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं

Image Source: pixabay

बेंगलुरु में समोसा चाट बहुत लोकप्रिय है,यह शाम की चाय और हरी चटनी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है

Image Source: PIXABAY

जब आप बेंगलुरु में जाएं तो कर्नाटक स्टाइल की स्वादिष्ट भेलपुरी का मजा जरूर लें, यह आपके दिल को छू लेगी

Image Source: ABP LIVE AI