गर्मी के मौसम में बाजार में तरबूज खूब बिकते हैं

लोगों को तरबूज खाना भी काफी पसंद होता है

तरबूज का अधिकांश हिस्सा पानी होता है

जिससे शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है

लेकिन मार्केट में नकली और केमिकल वाले तरबूज भी मिलते हैं

कैसे करें इन नकली तरबूजों की पहचान, जानिए

तरबूज को दो हिस्सों में काटकर बांट लें

अब कॉटन की मदद से दोनों तरबूजों के बीच में इसे रगड़े

अगर कॉटन लाल हुई तो समझ जाइए इसमें लाल रंग वाला केमिकल यूज किया गया है

केमिकल वाले तरबूज में रंग ज्यादा और पानी कम होता है