अगर आप भी इटैलियन खाने के हैं शौकीन तो जरूर ट्राई करें ये डिशेज

इटैलियन फूड डिश में सबसे ज्यादा पसंद पास्ता को किया जाता है

एक कड़ाही लें और उसमें 3 टेबल ऑयल डालकर गर्म करें

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें लहसुन डाल कर उसे फ्राई करें

उसे तब तक फ्राई करें, जब तब वह हल्का भूरा न हो जाए

इसके बाद टमाटर प्यूरी, मिर्च पाउडर, अजवाइन, तुलसी के पत्ते, चीनी और नमक अच्छी तरह मिला लें

एक अन्य बर्तन में मक्खन को डालकर गर्म करें

इसमें दूध डालकर तब तक गर्म करें, जब तक कि इसमें उबाल न आ जाए

इसमें टोमेटो सॉस और व्हाइट सॉस मिला दें

पास्ता डालकर लगभग 25 से 30 मिनट तक अच्छे से पकाएं, आपका इटैलियन पास्ता तैयार है