बटर चीन की खोज का मामला अदालत में चल रहा है

दिल्ली के दो रेस्तरां इस डिश की रेसिपी पर दावा कर रहे हैं

मोती महल रेस्तरां का दावा है कि बटर चिकन की ईजाद हमने की है

उनका कहना है कि जवाहर लाल नेहरू उनके मेहमान हुआ करते थे

रेस्तरां का दावा है कि 1930 के दशक में यह डिश तैयार की थी

जब पेशावर में रेस्तरां की शुरुआत हुई थी

दरियागंज नाम के रेस्तरां का भी दावा है कि ये डिश हमारी है

इस रेस्तरां की तरफ से 2,752 पेज की अपनी अपील की गई है

रेस्तरां के मालिकों ने कहा है कि बटर चिकन उनकी बनाई डिश है

दरियागंज रेस्तरां ने दाल मक्खनी पर भी अपना दावा किया है