लहसुन ऐसा हर्ब है जिसमे कई लाभ होते हैं

इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है

अक्सर हम लहसुन के छिलकों को फेंक देते हैं

लेकिन इन छिलकों को भी कई तरह से यूज किया जा सकता है

लहसुन के छिलकों से गार्लिक पाउडर बना सकते हैं

इसके लिए ढेर सारे छिलकों को इकट्ठा कर लें

इसके बाद इन छिलकों को धूप में सुखा लें

सूखे हुए छिलकों का पाउडर बना लें

इस गार्लिक पाउडर का इस्तेमाल खाने में किया जा सकता है

होममेड पाउडर का यूज आप स्किन इंफेक्शन में भी कर सकते हैं