भिंडी की सब्जी तो आपने खूब खाई होगी

क्या आपने भिंडी की चटनी ट्राई करी है?

आइए जानते हैं भिंडी की चटनी की क्या रेसिपी है

भिंडी की चटनी बनाने के लिए कच्ची भिंडी को कढ़ाई में तेल डालकर भून लें

भिंडी को निकालकर तेल में लहसुन की कलियां और हरी मिर्च भी हल्की फ्राई कर लें

अब फ्राई करी गई भिंडी को सिलबट्टे पर पीस लें

पिसी हुई भिंडी में फ्राई किया गया लहसुन और मिर्च डालकर पीसें

चटनी में नमक और बाकि सभी मसालें एड करें

चटनी में थोड़ा नींबू का रस भी मिलाएं

भिंडी की चटनी तैयार है, अब आप चटनी को परोस सकते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

डाइट में एड करें सत्तू, तन-मन रहेगा एकदम कूल

View next story