चिल्ली पोटैटो ज्यादातर लोगों को खाना पसंद है

आइए आप को बताते हैं घर पर कैसे बनाए चिल्ली पोटैटो

आलू छीलकर फिंगर्स की तरह काट लें

आलू ठंडे हो जाएं इस पर कॉर्न फ्लोर डालें और थोड़ा नमक डालें

इसके बाद इसे हल्के हाथ से मिक्स करें

एक कढ़ाई में ऑयल डालकर अच्छे से गर्म कर लें

सभी आलू को हल्का फ्राई करें

इसमें गार्लिक पेस्ट और टोमैटो केचअप, विनेगर, सोया सॉस, रेड चिली सॉस डालें

इसमें सिके हुए आलू और काली मिर्च को मिलाएं और 7 मिनट तक पकाएं

उसके बाद तैयार हो गया आपका चिल्ली पोटैटो