ब्रेकफास्ट में पोहा खाना बेस्ट ऑप्शन हैं

ऐसे में आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं टेस्टी पोहा

पोहा बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को पानी से अच्छे से धो लें

भीगे हुए पोहे को कुछ देर तक छन्नी में रखा रहने दें

एक कढ़ाई में तेल गर्म कर तेल में राई, सौंफ, हींग और धनिया बीज डालकर भूनें

मसाले भुन जाने पर प्याज को भूनें और प्याज भूनने के बाद कढ़ाई में पोहा डालें

साथ में हल्दी, चीनी और स्वादानुसार नमक भी डालें

पोहे को अच्छे से मिक्स करने के बाद पोहा को पकने के लिए छोड़ दें

पोहा पकने के बाद पोहे में कच्ची प्याज, हरा धनिया, अनार दाने डालें

इसके बाद पोहे को नींबू निचोड़कर गर्मागर्म सर्व करें.