किन चीजों में डालना चाहिए केसर?

केसर की चाय बनाकर पी जा सकती है

केसर को पीसकर या पाउडर बनाकर कुरकुरे चावल के व्यंजन या स्ट्यू में डाल सकते हैं

केसर को सीधे व्यंजनों में डाल सकते हैं जैसे खीर या सेवईं

आप केसर को भिगोकर भी कुकिंग में प्रयोग कर सकते हैं

केसर का इस्तेमाल मिठाई में बहुत होता है

केसर को फूड कलर के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है

अपनी पसंद के अनुसार केसर को दूसरे फ्लेवर में मिला सकते हैं

केसर को दूध में मिलाकर पियें, यह सेहतमंद साबित होगा

केसर का इस्तेमाल स्किन को गोरा, साफ और चमकदार करने के लिए भी किया जाता है