हर दिन नए नाश्ते की रेसिपी तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं है

आप बच्चों के लिए केले का चीला बना सकते हैं

ज्यादातर घरों में सूजी या फिर बेसन के चीले बनाए जाते हैं

उनसे पूरे पोषक तत्व नहीं मिल पाते जिनकी जरूरत होती है

केले के फायदों से वैसे तो हम सभी वाकिफ हैं

इसे शहद के साथ मिलाकर बनाया जाता है

जिससे इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं

केले का चीला बनाने के लिए केले, मैदा घी, दूध और शहद की जरूरत पड़ती है

इसके बाद चीले को दोनों साइड से पकाएं

यह रेसिपी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती है