जब भी नॉन-स्टिक तवे की बात होती है

तब हमेशा हमें स्ट्रेस फ्री कुकिंग का ख्याल आता है

आप भी जान लीजिए नॉन स्टिक तवे को धोने का सही तरीका क्या है?

अगर आपके नॉन-स्टिक पैन की हालत बहुत ही खराब है

ऐसे में पानी, सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर एक मिक्सचर बनाएं

आप पानी से पैन को पूरी तरह से कवर करें

2 चम्मच सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा भी डालें

इसके बाद आप इसे उबलने के लिए छोड़ दें

उबलते ही आप किसी लकड़ी के चम्मच से इसे अच्छे से चलाती रहें

जमी हुई काली परत ढीली होकर तवे से निकल जाए