वैसे तो हर किसी को मीठा खाना बेहद पसंद आता है

जिसमें सबकी पसंद इमरती और जलेबी होती है

दोनों दिखने में लगभग एक जैसी ही होती हैं

लेकिन क्या आपको इन दोनों के बीच का फर्क पता है

आइए हम बताते हैं कि जलेबी और इमरती में क्या अंतर है

दरअसल दोनों को बनाने में अलग सामानों का इस्तेमाल होता है

इमरती उड़द की या मूंग की दाल से बनाई जाती है

वहीं जलेबी बनाने में मैदा का इस्तेमाल होता है

इसी वजह से जलेबी खाने में कुरकुरी होती है

और दल की वजह से इमरती नरम होती है