मसाला उपमा ब्रेकफास्ट के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है

आइए जानते हैं इसे पकाने के लिए कौन-से मसाले डाले जाते हैं

सबसे पहले पैन में तेल, जीरा, हींग और राई डालें

अब इसमें हरी मिर्च, ग्रेटेड अदरक, करी पत्ता और प्याज को भून लीजिए

फिर इसमें हल्दी, नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला और सूजी डालकर पकने दें

अब दूसरी तरफ पेन में मूंगफली डालकरअच्छे से भून लें

जब ये भून जाए तो उसका छिलका निकालकर पीस लें

अब इसमें पिसी हुए मूंगफली, कसा हुआ नारियल और नींबू का रस मिलाएं

सब कुछ डालने के बाद इसे ढक कर कुछ देर पकने दें

अब धनिया की पत्तियों के साथ इसे गार्निश कर सर्व करें