खीरे का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है

लेकिन क्या आपने खीरे को लेकर एक कहावत सुनी है

ये एक पुरानी कहावत है खीरा दिन में हीरा और रात में जीरा

आइए जानते हैं इस कहावत का क्या मतलब होता है

खीरा का सेवन दिन में अच्छा होता है

ऐसे में खीरा दिन में हीरा होता है

लेकिन अगर आप रात में खीरे का सेवन करते हैं

तो खीरे का फायदा जीरे का दाने के बराबर होता है

खीरे को दिन मे खाना फायदेमंद है

जिस कारण इस कहावत को बनाया गया है.