रायता बनाने के ये तरीके नहीं जानते होंगे आप

रायता बूंदी, खीरा, फ्रूट कई प्रकार का होता है

रायते के बिना खाना अधूरा सा लगता है

इसलिए कई बार अगर रायता अच्छा न हो तो खाने का स्वाद खराब हो जाता है

आइए आज हम आपको बताएंगे रायता बनाने के कुछ अलग टिप्स

रायता बनाते समय हमेशा ध्यान रखें कि दही महीन हाे

क्योंकि दही जितना महीन होता है रायता उतना ही अच्छा बनता है

इसके अलावा रायते को पतला करने के लिए उसमें पानी न डालें

रायते में आलू और खीरा डालने के बाद वह अपने आप पतला हो जाता है

वहीं रायता बनाने के लिए दही का फेंटने के बाद कम से कम उसे 10 रखे रहने दें