मौसम बदलने पर डेंगू रोग का खतरा भी बढ़ जाता है

मौसम बदलने पर डेंगू रोग का खतरा भी बढ़ जाता है

मरीज का प्लेटलेट काउंट अचानक से कम हो जाता है, जो खतरे की बात है



इसलिए डेंगू मरीजों के प्लेटलेट काउंट पर खास नजर रखी जाती है



उन्हें विटामिन और मिनरल्स से भरपूर फूड प्रोडक्ट खिलाने की सलाह दी जाती है



फॉलेट यानी विटामिन से युक्त बीफ लीवर, हरी पत्‍तेदार सब्जियां, बीन्‍स, चावल खिलाएं



रेड ब्‍लड सेल्‍स के फॉर्मेशन में विटामिन बी12 से युक्त अंडा, सैल्‍मन, बादाम दूध, सोया मिल्‍क भी दें



इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन-सी फूड जैसे ब्रोकोली, स्‍प्राउट, शिमला मिर्च और नारंगी दें



विटामिन D रिच फूड अंडा, फिश ऑयल, सीरियल, मशरूम भी प्लेटलेट काउंट बढ़ाते हैं



विटामिन K से भरपूर सूरजमुखी, ब्रोकली, हरी और पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, कददू भी खिलाएं



मरीज को हाइड्रेटेड रखें. भरपूर पानी और जूस पिलाने से भी राहत मिलती है

मरीज को हाइड्रेटेड रखें. भरपूर पानी और जूस पिलाने से भी राहत मिलती है