Image Source: cristiano/Instagram

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपने चैनल यूआर क्रिस्टियानो की धमाकेदार शुरुआत की

Image Source: cristiano/Instagram

चैनल लॉन्च के पहले 90 मिनट में ही रोनाल्डो ने 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड बना लिया

Image Source: cristiano/Instagram

इस वेब स्टोरी को बनाए जाने तक, उनके चैनल पर 15.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं

Image Source: leomessi/Instagram

लियोनेल मेस्सी के यूट्यूब चैनल के मुकाबले रोनाल्डो ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सब्सक्राइबर की संख्या में बढ़त बनाई

Image Source: cristiano/Instagram

रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल सिर्फ फुटबॉल नहीं, बल्कि उनके परिवार, स्वास्थ्य, और बिजनेस पर भी ध्यान देगा

Image Source: cristiano/Instagram

रोनाल्डो ने कहा कि यह चैनल उनके फैंस को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने का मौका देगा

Image Source: cristiano/Instagram

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन, और एक्स पर 112.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं

Image Source: cristiano/Instagram

39 वर्षीय रोनाल्डो का फुटबॉल करियर अब अंतिम चरण में है, और वह वर्तमान में सऊदी क्लब अल-नासर के लिए खेल रहे हैं

Image Source: cristiano/Instagram

रोनाल्डो पांच बार के बैलन डी'ओर पुरस्कार विजेता हैं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है

Image Source: cristiano/Instagram

उनके पूर्व साथी लुई साहा का मानना है कि रोनाल्डो भविष्य में मैनचेस्टर यूनाइटेड में कोच या मैनेजर के रूप में लौट सकते हैं