रसगुल्लों के शौकीनों के लिए ये बड़े काम की खबर है ये भारत की बड़ी फेमस मिठाई है रसगुल्ले आमतौर पर रेफ्रिजरेटर में रखे जाते हैं इस मिठाई को लगभग 3 से 4 दिन तक रख सकते हैं आप रसगुल्लों को एयरटाइट कंटेनर में रखें इससे रसगुल्ले लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं अगर पैकेज्ड रसगुल्ले हों तो ये काफी दिन रह सकते हैं अगर एक्सपायरी डेट ज्यादा हो तो एक महीने तक इन्हें रख सकते हैं बस ध्यान रखें कि डिब्बे का ढक्कन सही से बंद हो नहीं तो उसमें कीड़े लग सकते हैं