हारिस रऊफ पाकिस्तान के अहम तेज़ गेंदबाज़ हैं.



हारिस दुनिया के उन गेंदबाज़ों में से हैं जो 150Kmph से ज़्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं.

पाकिस्तान टीम तक हारिस का सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है.

हारिस ने मोबाइल की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम किया है.

सेल्समैन के रूप में काम करने वाले हारिस की ज़िंदगी एक टैलेंट हट प्रोग्राम ने बदली.

उन्हें हार्ड बॉल क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं था.

टैलेंट हट प्रोग्राम में उन्होंने 92.3mph की रफ्तार से गेंद फेंकी और उनकी ज़िंदगी बदल गई.

यहीं से उनका पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आने का सफर शुरू हुआ.

हारिस फुटबॉल के चैंपियन रहे चुके हैं.

कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था.

Thanks for Reading. UP NEXT

आज से शुरू होगा एशिया कप 2023, जानिए A टू Z सभी डिटेल्स

View next story