सपना चौधरी हरियाणा की एक काफी पॉपुलर डांसर हैं सपना बिग बॉस की वजह से भी काफी चर्चा में रही थी लेकिन आजकल सपना अपने बॉडी ट्रांफॉर्मशन के चलते चर्चा में हैं सपना ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रीन कलर की ड्रेस में पिक्चर पोस्ट की कभी 80 किलो की सपना पिक्चर में काफी फिट लग रही हैं लाइम ग्रीन को-ऑर्ड सेट में सपना काफी स्टाइलिश भी दिख रही हैं लोगों को सपना का ये ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद आ रहा है सपना की फिटनेस देख कर उनकी मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है काम की बात करे तो सपना का जल्द ही छोरी नाम का गाना रिलीज होने वाला है सपना ने गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है