पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाइक्स के कितने शौकीन, ये बात किसी से छुपी नहीं हैं.



लेकिन छुपी रहने वाली बात ये है कि धोनी बाइक्स से ज़्यादा कारों का शौक रखते हैं.

ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि धोनी को महंगी से लेकर विजेंट कारों का शौक है.

धोनी के पास गैराज में एक बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, तो आइए जानते हैं धोनी का कार कलेक्शन.

धोनी के पास विटेंज कारों में हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर है. इसके अलावा उनके पास निसान की जोंगा और स्कॉर्पियो भी है.

माही के कार कलेक्शन में- पजेरो, लैंड रोवर की विंटेज कारें, ऑडी Q7, और पोंटिएक की फायरबर्ड ट्रांस भी मौजूद है.

पूर्व कप्तान के कार कलेक्शन में आपको दिग्गज SUV हममर H2 भी दिखेगी. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज की GLA भी है.

फिर लिस्ट में जीप की ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, फरारी की 599 GTO और लक्जरी की बादशाह रॉल्स रॉयस की सिल्वर शैडो भी है.

बता दें कि धोनी आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर उतरेंगे, जिसके लिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है.

इससे पहले 2023 में खेले गए आईपीएल में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को खिताब जितवाया था.