पूजा चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बचपन के दर्दभरे दिनों को याद किया

दरअसल पूजा चोपड़ा को बचपन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था

दरअसल जब पूजा 20 दिन की थीं तो उनके पिता छोड़ कर चले गए थे

पूजा के पिता चाहते थे कि बेटा हो लेकिन बेटी हुई तो वो पूरे परिवार को छोड़कर चले गए

उसके बाद पूजा की मां ने उन्हें और उनकी बहन को सिंगल मदर के रूप में पाला

पूजा ने बताया कि जब उनकी मां काम पर जातीं तो उनकी बहन उन्हें संभालती थी

पूजा की बहन ही उन्हें स्कूल के लिए तैयार करती, स्कूल छोड़ती और पढ़ाती भी थी

पूजा ने कहा कि मेरी स्कूल की यूनिफॉर्म, किताबें, बैग और जूतों समेत बाकी सभी चीजें सेकेंड हैंड थीं

पूजा ने बताया कि वो पुरानी और फटी हुई चीजें होती थीं

पूजा कहती थीं कि ऐसे भी दिन थे जब हमारे पास खाने के लिए नहीं होता था