इस ब्रह्मांड में छिपे राज को लेकर अक्सर किए गए हैं कई दावे इस बार अमेरिकी सेना के पूर्व पायलट ने एलियन के साथ रहने का किया दावा एलियन मदरशिप नाम के शख्स के अनुसार उसने 92 दिन एलियन मदरशिप पर गुजारे उसने दावा भी किया कि इंसानों को जल्द मिलेंगे एलियन के प्राचीन खंडहर शख्स ने कहा कि एलियन उन्हें विशेष बेल्ट पहनाकर बड़े अंतरिक्ष यान पर ले गए थे एंड्रोमेडियन्स नाम से पहचान किए जाने वाले एलियन के साथ शख्स ने गुजारा समय इन्हें विसियस और मोरोनय कहा जाता है, वे बचपन में इससे मिल चुके हैं साल 1960 में घर के बाहर सोने के दौरान दोनों एलियन से मिले थे पूर्व पायलट एलियन ने उन्हें बताया कि ब्रह्मांड में मौजूद है एलियन की कई नस्लें पूर्व पायलट के अनुसार एलियन ने उन्हें कई राज की बातें बताईं