विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सितंबर में बिकवाल बने हुए हैं



एफपीआई ने इस महीने घरेलू बाजार से 18000 करोड़ की निकासी की है



उन्होंने इस दौरान 7 सेक्टरों से सबसे ज्यादा निकासी की है



मेटल एंड माइनिंग में एफपीआई ने 4556 करोड़ की बिकवाली की है



वहीं पावर सेक्टर में बिकवाली 4153 करोड़ रुपये की हुई है



सर्विसेज सेक्टर से इस दौरान 3706 करोड़ रुपये निकाले गए हैं



एफपीआई ने ऑयल एंड गैस से 2687 करोड़ की निकासी की है



टेलीकम्यूनिकेशंस में 1204 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है



इसी तरह एफपीआई ने कंस्ट्रक्शन मटीरियल्स में 887 करोड़, और



केमिकल्स में 877 करोड़ रुपये की बिकवाली की है