आपने हो सकता है फ्रैक्शनल शेयर का नाम सुना हो



भारतीय बाजार के लिए यह बिलकुल नया टर्म है



क्योंकि अभी तक कानूनी तौर पर इसकी व्यवस्था नहीं है



लेकिन जल्दी ही इसे सरकार और सेबी की मंजूरी मिल सकती है



फ्रैक्शनल शेयर का मतलब हुआ एक शेयर के कई हिस्से जैसे 1/2, 1/3, 1/4, 1/5



इसे मंजूरी मिलने के बाद आप 1/2, 1/3, 1/4, 1/5 जैसे हिस्सों में शेयर खरीद सकेंगे



इससे रिटेल इन्वेस्टर्स को काफी फायदा होता है



क्योंकि वे एमआरएफ जैसे महंगे शेयर नहीं खरीद पाते



एमआरएफ के एक शेयर की कीमत करीब 1 लाख रुपये है



ऐसे में छोटे निवेशक एक शेयर का ही हिस्सा खरीद पाएंगे