देश को आजाद करवाने के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया आजादी के लिए भारतवासियों में देशभक्ति जगाने के लिए सेनानियों ने कई तरीके अपनाएं किसी ने आजादी के लिए नारों की मदद से तो किसी ने अपने साहित्य से लोगों में आजादी की भावनाएं जगाई आइए कुछ नारों के बारे में जानते हैं जो स्वतंत्रता सेनानियों ने दिए हैं करो या मरो- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार- बाल गंगाधर तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंकलाब जिंदाबाद- भगत सिंह आराम हराम है- जवाहरलाल नेहरू सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है- राम प्रसाद बिस्मिल