हर व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहता है, जिससे घर पर धन-वैभव और सुख-समृद्धि की कमी न रहे.

लेकिन कुछ गलतियों या जाने-अनजाने में किए कुछ कामों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

जिन लोगों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं तो उनके घर पर कभी वास नहीं करती. इतना ही नहीं मां लक्ष्नी की नाराजगी से कई कष्ट झेलने पड़ सकते हैं.

मां लक्ष्मी के नाराज होने से घर की बरकत चली जाती है और पैसा कमाने के बावजूद भी धन का अभाव बना रहता है.

इसलिए जाने-अनजाने में कभी ऐसा कार्य न करें, जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाए.

खाली हाथ में कभी भी नमक का लेन-देन न करें. इसके लिए किसी बर्तन का प्रयोग करें.

जिस घर पर साफ-सफाई नहीं रहती और अन्न का अपमान होता है, वहां भी मां लक्ष्मी वास नहीं करतीं.

अगर आप हमेशा उधारी का लेन-देन करत हैं तो भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. खासकर शुक्रवार के दिन उधार देने से बचें.

जिस घर पर स्त्री का अनादर किया जाता है, वहां भी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती. क्योंकि स्त्री देवी का स्वरूप होती है.