अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस 06 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. फ्रेंडशिप डे दोस्त को स्पेशल फील कराने और दोस्ती का जश्न मनाने का दिन होता है. जीवन में अच्छे-बुरे दोनों दोस्त होते हैं. अच्छे मित्र अमृत तो बुरे मित्र जहर के समान होते हैं. जानते हैं किन तरीकों से करें अच्छे या बुरे मित्र की पहचान. जो विपत्ति की घड़ी में आपका साथ दे वही सच्चा मित्र है. सच्चा दोस्त वहीं है जो दुखी होने पर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करे. आपकी मदद करने के लिए जो हर संभव कोशिश करता है वही सच्चा मित्र है. आपको बीमार होने पर भी जो आपका साथ न छोड़े वही सच्चा मित्र है. परिवार में किसी की मृत्यु के बाद जो दोस्त मृतक को कंधा देता है वह सच्चा मित्र है.