सच्चे दोस्त आपकी हमेशा इज्जत करते हैं वह ये भी नहीं चाहते कि कोई आपसे बेअदबी से बात करें एक सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी... कमजोरियां जानने के बावजूद आपको शर्मिंदा न करें सच्चा दोस्त गलती करने पर फौरन सलाह देता है आपके पीछे हमेशा आपका बचाव करता है आपकी गलती पर खुलकर आपको बताते हैं आप उनको कुछ भी बोल दो, वे हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं वो आपकी जिंदगी में प्रॉब्लम नहीं लाते हैं सच्चे दोस्त पैसों के लिए आपके साथ नहीं होते हैं सच्चे दोस्त तब भी आपका दर्द समझते हैं, जब आप दुनिया को दिखाने की कोशिश करते होते हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक है