वकालत के बाद एक्टिंग से भी क्यों ले रहीं हैं आयशा ब्रेक टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार की सई सबकी चहेती हैं इस शो के दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं सीरियल में सई और विराट की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था बता दें की ये एक्टिंग के साथ ही अपनी क्यूटनेस के लिए भी जानी जाती हैं एक्ट्रेश ने किया एक शो में खुलासा लगभग ढाई साल तक सई का किरदार निभाने वाली आयशा अब एक्टिंग से ले रही हैं ब्रेक रिपोर्ट के मुताबिक सई अब खुद को वक्त देने के साथ ही छुट्टियां भी मनाना चाहती हैं जानकारी के मुताबिक अदाकारा ने वकालत छोड़ एक्टिंग चुना था छुट्टियों के बाद जल्द ही काम में वापसी करेंगी आयशा