ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का काफी पॉपुलर शो है मेकर्स ने अक्सर शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई चेंजिस किए हैं कई बार लीप लाकर पुरानी कास्ट को हटाया भी है ये हैं लीप की वजह से शो से बाहर निकलने वाले सेलेब्स हिना खान यानी अक्षरा की एक्सीडेंट में डेथ हो गई थी रोहन मेहरा ने बिग बॉस की वजह से शो खुद छोड़ दिया नाइरा और सीरत का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी को भी शो छोड़ना पड़ा मोहसिन खान को भी लीप के बाद शो से अलविदा कहना पड़ा कांछी सिंह ने मेकर्स के साथ हुई अनबन के बाद शो छोड़ दिया अब मेकर्स नए लीप के साथ प्रणाली और हर्षद को भी निकाल सकते हैं