एक्ट्रेसेस को बिजी रहते अक्सर कुकिंग के लिए टाइम नहीं मिलता लेकिन कई ऐसी भी हैं जिनको खाना बनाना बिलकुल नहीं आता शादीशुदा होकर भी कुकिंग न कर पाने वाली ये है वो हसीनाएं करीना को तो खाना छोड़ो पानी तक ढंग से उबालना नहीं आता अजय कई बार काजोल की बुरी कुकिंग के बारे में बात कर चुके हैं ट्विंकल खन्ना एक आमलेट भी नहीं बना सकती दीपिका कुक अच्छी हैं पर बिजी रहते कुकिंग नहीं कर पाती प्रियंका चोपड़ा भी कुकिंग से खुद को दूर रखती हैं कियारा के पति सिद्धार्थ उनके लिए कुक करते हैं आलिया भट्ट खुद से एक चाय तक नहीं बना सकती