इन कॉमेडियंस का बॉलीवुड और टीवी में काफी नाम है सबको हंसाकर ये कॉमेडियंस असल जिंदगी में करोड़ों छापते हैं नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देने वाले ये है वो कॉमेडियंस अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा की नेटवर्थ 300 करोड़ के पास है कपिल की नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर 34 करोड़ छाप लेते हैं फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव 50 करोड़ तक कमा लेते हैं कृष्णा अभिषेक की भी 30 करोड़ रुपये तक की नेटवर्थ है जॉनी लीवर 250 करोड़ से भी अधिक कमाते हैं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह 23 करोड़ की नेटवर्थ रखती हैं कीकू शारदा 22 करोड़ तक छाप लेते हैं