अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिल गया है अल्लू अर्जुन नेशनल अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु स्टार बन गए हैं हलांकी प्रोडूसर्स की रोल के लिए प हली पसंद अल्लू अर्जुन और रश्मिका नहीं थे अल्लू अर्जुन से पहले पुष्पा का रोल महेश बाबू को ऑफर हुआ था श्रीवल्ली का रोल पहले सामंथा रुथ प्रभु को ऑफर हुआ था सामंथा के रोल को ठुकराने के बाद ये रश्मिका मंदना को मिला दिशा पाटनी को ऊ अंटावा सांग ऑफर हुआ था भंवर सिंह शेखावत के लिए पहले विजय सेतुपति को अप्रोच किया गया था दिशा महेश और विजय सेतुपति ने अपने रोल्स रिजेक्ट कर दिए थे पुष्पा का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज़ होगा