इन एक्ट्रेसेस ने टीवी में बहू का किदार निभाकर खूब फेम कमाया है अपनी दमदार एक्टिंग से टीवी पर एक आदर्श बहू की मिसाल भी बनीं हालांकि असल जिंदगी में ये बहुएं अनमैरिड हैं कुंवारी रहने वाली इन फेमस बहुओं के नाम जानें हिना खान यानि टीवी की अक्षरा 35 की उम्र में भी कुंवारी हैं साक्षी तंवर ने भी आज तक शादी नहीं की 44 साल की शमिता शेट्टी आज भी अनमैरिड हैं कुमकुम भाग्य की स्रिति झा भी सिंगल हैं कुछ रंग प्यार... की सोनाक्षी यानी एरिका ने भी शादी नहीं की टीवी की गोपी बहु यानी जिया मानेक भी असल जिंदगी में कुंवारी हैं