ये टीवी के सितारे लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन एक बार अपने हिट शो को इन्होने बीच में अलविदा कह दिया था इनका अलविदा कहना मेकर्स के लिए काफी भारी साबित हुआ था ऐशवर्या शर्मा गुम है किसी के.... को बीच में ही छोड़ गयीं थी शिवांगी जोशी का शो छोड़ना भी मेकर्स को बहुत भरी पड़ा दिशा वकानी यानि दया बेन की तारक मेहता शो में अबतक कोई जगह नहीं ले पाया है रुबीना दिलैक के शो छोड़ने के बाद मेकर्स को मजबूरी में उनको वापिस लाना पड़ा सृति झा का 8 साल बाद शो से एग्जिट लोगों को काफी खला था हिना खान के शो छोड़ने पर भी दर्शकों को काफी सदमा लगा था मेकर्स से लड़ाई होने पर शिल्पा शिंदे ने भी भाबी जी शो छोड़ दिया था