टीवी के एक्टर्स की लाइफ उतार चढ़ाव से भरी होती है बिजी शेड्यूल के चलते अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ पर वे फोकस नहीं कर पाते ऐसे में उनकी लव लाइफ कई बार दांव पर लग जाती हैं एक नहीं बल्कि इन एक्ट्रेसेस की दो दो शादियां फेल रही हैं चारु असोपा की भी दो शादियां हुईं और दोनों सफल नहीं हुईं श्वेता तिवारी का राजा चौधरी और अभिनव कोहली से तलाक हो चुका है चाहत खन्ना भी दो तलाक के बाद बच्चों को अकेले पाल रही हैं स्नेहा वाघ की भी दो शादियां टूट चुकी हैं दीपशिखा नागपाल की भी दोनों शादियां असफल रही प्रिया बथिजा की भी दो शादियां टूट चुकी हैं