भारत की हर जेल में सुरक्षा का कड़ा इंतेजाम है

लेकिन कालापानी की जेल से कैदी चाह कर भी भाग नहीं सकता है

इस जेल का नाम सुनकर कैदी कांप उठता है

इस जेल को सेल्यूलर जेल के नाम से भी जाना जाता है

ये जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में है

सेल्यूलर जेल चारों तरफ से गहरे समुद्र से घिरी हुई है

इसके चारों ओर सिर्फ समुद्र का पानी ही दिखता है

इसकी दीवारों को काफी छोटा बनाया गया था

इसके बावजूद भी जेल से निकलकर भाग जाना लगभग नामुमकिन है

अगर कैदी भागने की कोशिश भी करेगा तो समुद्र में डूबकर उसकी मौत हो जाएगी