भारत के जोधपुर शहर के बीचों-बीच मेहरानगढ़ फोर्ट स्थित है

यह किला लगभग 125 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है

इसकी नींव 15 वीं शताब्दी में राव जोधा ने रखी थी

इस किले पर बंटवारे के दौरान पाकिस्तान कब्जा जमाने में नाकाम रहा था

इस किले से पूरा पाकिस्तान दिखाई देता है

कहा जाता है इस किले में कुल 8 दरवाजे है जिसमें 8वां दरवाजा रहस्यमय है

राव जोधा को चामुंडा माता में काफी श्रद्धा थी

1460 में राव जोधा में इस किले के पास चामुंडा माता का मंदिर बनवाया

चामुंडा मां अधिसंख्य जोधपुर निवासियों की कुलदेवी है

कहा जाता है माता के आशीर्वाद से ही 1965 में हमले के दौरान किले को कोई छू नहीं पाया था.