अब हेल्दी और फिट रहने के लिए हर कोई फल-सब्जियों की डाइट ले रहा है

ये बॉडी को सभी न्यूट्रिएंट्स की आपूर्ति करके इम्यूनिटी मजबूत करते हैं

आप चाहें तो गमले में फलों के पौधे लगाकर फ्रेश डाइट ले सकते हैं

इन फलों के पौधे घर के आंगन, बागकनी, छत या ग्रो बैग्स में लगवा सकते हैं

संतरे का बीज समेत पौधा या प्लांट खरीदकर लगाएं. ये 24-32 डिग्री तापमान में ग्रो करता है

चेरी का पौधा भी गमले में लगा सकते हैं. ग्राफ्टिंग से भी चेरी फ्रूट्स का प्रोडक्शन मिलता है

गर्म आते-आते अंजीर का प्लांट गमले में लगा सकते हैं. ये सर्दियों में नहीं पनपता

आम की सदाबहार, पामर, सेंसेशन वैरायटी का प्लांट भी गमले में लगा सकते हैं

पपीता की पूसा ड्वार्फ और पूसा नन्हा वैरायटी के प्लांट भी गमले में 50 किलो फल देती हैं

चीकू का पौधा भी गमले में तेजी से ग्रो करता है. फल उत्पादन के लिए पौधे को 6-8 घंटे की धूप चाहिए