फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है नेशनल सिनेमा डे का फायदा भी फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है वहीं, फ्राइडे कलेक्शन में फुकरे 3 ने जवान को भी पीछे छोड़ दिया Sacnilk के मुताबिक फ्राइडे को फुकरे 3, जवान से ज्यादा कमाई कर रही है 16 वें दिन शुक्रवार को फुकरे 3 का कलेक्शन 4.5 करोड़ के करीब होने वाला है वहीं, रिलीज के 37 वें दिन जवान की कमाई 4 करोड़ रुपये के करीब होगी पिछले हफ्ते फुकरे 3 का कलेक्शन काफी कम रहा वहीं, पहले हफ्ते फिल्म ने 66.02 करोड़ रुपये कमाए दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 15.27 करोड़ रुपये हुआ फिल्म का टोटल कलेक्शन 85.79 करोड़ रुपये हो गया है