बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 ने शानदार ओपनिंग की फिल्म ने शुरुआती दिनों में सिनेमाघर में खूब धमाल मचाया लेकिन, नौवें दिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही Sacnilk के मुताबिक, 9वें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 2.20 करोड़ रुपये कमाए फुकरे 3 ने 8.82 करोड़ से अपनी कमाई की शुरुआत की थी पहले हफ्ते फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है पहले हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 66.02 करोड़ रुपये रहा हनी और चूचा की जोड़ी को लोगों ने फिर एक बार खूब प्यार दिया है फुकरे 3 का टोटल कलेक्शन 68.32 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, दूसरे वीकेंड फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है